Get App

Tata Capital के आईपीओ में एंकर इनवेस्टर्स दिखा सकते हैं ज्यादा दिलचस्पी

रिटेल इनवेस्टर्स के लिए टाटा कैपिटल का आईपीओ 6 अक्टूबर को खुलेगा। इसमें 8 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है। यह आईपीओ करीब 15,512 करोड़ रुपये का होगा। इसमें 30 फीसदी स्टॉक्स एंकर इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 9:23 PM
Tata Capital के आईपीओ में एंकर इनवेस्टर्स दिखा सकते हैं ज्यादा दिलचस्पी
टाटा कैपिटल ने आईपीओ में शेयरों के लिए 310-326 रुपये प्राइस बैंड तय किया है।

टाटा कैपिटल के आईपीओ में एंकर इनवेस्टर्स ज्यादा दिलचस्पी दिखा सकते हैं। कंपनी का एंकर बुक कम से कम चार गुना तक सब्सक्राइब हो सकता है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। टाटा कैपिटल का आईपीओ 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसमें कई बड़े विदेशी निवेशकों के साथ घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश करने की उम्मीद है।

निवेश के लिए ये कंपनियां तैयार

सूत्रों ने बताया कि LIC, ICICI Pru Mutual Fund, HDFC Mutual Fund और Axis AMC जैसे बड़े इनवेस्टर्स टाटा कैपिटल के आईपीओ में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। इस बारे में टाटा कैपिटल, एलआईसी और एचडीएफसी एमएफ को भेजे ईमेल के जवाब नहीं मिले। एक्सिस एमएफ और आईसीआईसीआई प्रू एमएफ के स्पोक्सपर्सन ने कोई टिप्पणी करने से इनकार गर दिया। टाटा कैपिटल की एंकर बुक 3 अक्टूबर को खुल जाएगी।

रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 6 अक्टूबर को खुलेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें