Get App

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल ने प्राइस बैंड से निवेशकों को चौंकाया, क्या इस इश्यू में निवेश करना चाहिए?

Tata Capital ने प्रति शेयर 316-326 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,38,387 करोड़ रुपये है। कंपनी ने शेयरों का जो प्राइस बैंड तय किया है, उसने चौंकाया है। अनिलिस्टेड मार्केट (OTC) में कंपनी के शेयरों में प्रति शेयर 1,0000 रुपये से ज्यादा कीमत पर ट्रेडिंग हो चुकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 5:55 PM
Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल ने प्राइस बैंड से निवेशकों को चौंकाया, क्या इस इश्यू में निवेश करना चाहिए?
टाटा कैपिटल देश की तीसरी सबसे बड़ी एनबीएफसी है। बजाज फाइनेंस और श्रीराम फाइनेंस टॉप 2 एनबीएफसी हैं।

टाटा कैपिटल का मेगा आईपीओ 6 अक्टूबर को खुल गया। 15,500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी शामिल है। इसका मतलब है कि टाटा कैपिटल में हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियां अपने शेयर ओएफएस में बेचेंगी। कंपनी 6,846 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। ओएफएस के तहत 8,666 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर जारी किए जाएंगे। लिस्टिंग के बाद टाटा कैपिटल में टाटा ग्रुप की हिस्सेदारी करीब 96 फीसदी से घटकर करीब 85 फीसदी रह जाएगी।

अनलिस्टेड मार्केट में कीमत 1,000 रुपये से ज्यादा जा चुकी है

Tata Capital ने प्रति शेयर 316-326 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,38,387 करोड़ रुपये है। कंपनी ने शेयरों का जो प्राइस बैंड तय किया है, उसने चौंकाया है। अनिलिस्टेड मार्केट (OTC) में कंपनी के शेयरों में प्रति शेयर 1,0000 रुपये से ज्यादा कीमत पर ट्रेडिंग हो चुकी है। इस वजह से इनवेस्टर्स थोड़ा कनफ्यूज्ड हैं। सवाल है कि क्या उन्हें इस आईपीओ में बोली लगानी चाहिए?

इनवेस्टर्स को हो सकती है लिस्टिंग गेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें