टाटा कैपिटल का मेगा आईपीओ 6 अक्टूबर को खुल गया। 15,500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी शामिल है। इसका मतलब है कि टाटा कैपिटल में हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियां अपने शेयर ओएफएस में बेचेंगी। कंपनी 6,846 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। ओएफएस के तहत 8,666 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर जारी किए जाएंगे। लिस्टिंग के बाद टाटा कैपिटल में टाटा ग्रुप की हिस्सेदारी करीब 96 फीसदी से घटकर करीब 85 फीसदी रह जाएगी।
