Get App

Tata Tech IPO : 19 साल बाद आने वाला है टाटा ग्रुप की कंपनी का IPO, जानिए ग्रे मार्केट में क्या है लेटेस्ट अपडेट

ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी Tata Tech के आईपीओ के तहत 9.571 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी, जो कि कंपनी की 23.60 फीसदी शेयरहोल्डिंग के बराबर है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 15, 2023 पर 8:01 PM
Tata Tech IPO : 19 साल बाद आने वाला है टाटा ग्रुप की कंपनी का IPO, जानिए ग्रे मार्केट में क्या है लेटेस्ट अपडेट
Tata Tech के आईपीओ को लेकर निवेशकों के बीच काफी चर्चा है, जिसके जल्द ही बाजार में आने की उम्मीद है।

Tata Technologies IPO : टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को लेकर निवेशकों के बीच काफी चर्चा है, जिसके जल्द ही बाजार में आने की उम्मीद है। 19 साल बाद टाटा ग्रुप की कोई कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी में है। आईपीओ के लॉन्च की तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है। हालांकि, मार्च में सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए जाने के बाद से वैल्यूएशन और संभावित आईपीओ प्राइस को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं।

ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के तहत 9.571 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी, जो कि कंपनी की 23.60 फीसदी शेयरहोल्डिंग के बराबर है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा।

ग्रे मार्केट का हाल

ग्रे मार्केट प्रीमियम पर नज़र रखने वाली कई वेबसाइट्स के मुताबिक टाटा टेक्नोलॉजीज का लेटेस्ट आईपीओ जीएमपी 84 रुपये प्रति शेयर है, जो इस सप्ताह की शुरुआत में 100 रुपये से कम है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें