Tracxn Technologies IPO: ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का इश्यू आज 10 अक्टूबर को खुल रहा है। यह इंटेलिजेंस डाटा प्रोवाइडर कंपनी है। इसमें Flipkart का पैसा लगा है। कंपनी का इश्यू 12 अक्टूबर को बंद होगा। Tracxn Technologies के IPO का इश्यू प्राइस 75-80 रुपए है। इसके इश्यू का फेसवैल्यू 1 रुपए है। Tracxn Technologies के इश्यू का साइज 309 करोड़ रुपये का है।