यूकेबी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ से 800 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है। कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल कर दिया है। कंपनी आईपीओ में करीब 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि 400 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए बेचेंगे। यूकेबी इलेक्ट्रॉनिक्स नोएडा की कंपनी है।
