स्नैपडील के मालिकाना हक वाले SaaS प्लेटफॉर्म 'यूनिकॉमर्स' ने अपने बोर्ड में 5 नए लोगों को शामिल किया है। कंपनी का कहना है कि सॉफ्टबैंक इंडिया के पूर्व प्रमुख मनोज कोहली, ज्योति लैब्स के उल्लास कामत और शीरोज के फाउंडर और सीईओ सायरी चहल को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही स्नैपडील के कुणाल बहल और रोहित बंसल को भी बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। कोहली भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्हें हाल ही में बीयर कंपनी Bira91 के बोर्ड में भी शामिल किया गया है।