Get App

Unified Data-Tech IPO: 85 गुना हुआ सब्सक्राइब, क्या है लेटेस्ट GMP? जानिए अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीखें

Unified Data-Tech IPO: Unified Data-Tech के IPO के लिए जिस प्रकार मार्केट का रुझान देखने को मिला उसी प्रकार अनलिस्टेड मार्केट में भी इसके शेयरों को जबरदस्त प्रीमियम पर ट्रेड किया जा रहा है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 26, 2025 पर 10:07 PM
Unified Data-Tech IPO: 85 गुना हुआ सब्सक्राइब, क्या है लेटेस्ट GMP? जानिए अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीखें
इस आईपीओ के लिए बोली लगाने में गैर-संस्थागत निवेशक(NII) सबसे आगे रहे

Unified Data-Tech IPO: मुंबई की आईटी सर्विस प्रोवाइडर Unified Data-Tech Solutions का ₹144.5 करोड़ का IPO 26 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया। इस IPO को उम्मीद से कहीं अधिक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। BSE के डेटा के अनुसार यह आईपीओ 84.92 गुना सब्सक्राइब हुआ है। यह आईपीओ 22 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

OFS होने के बावजूद मार्केट से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

खास बात यह है कि Unified Data-Tech IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था, जिसमें 52.92 लाख शेयरों की बिक्री हुई। कंपनी ने कोई नया शेयर जारी नहीं किया इसके बावजूद इस आईपीओ को मार्केट से बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। ऑफर में 37.85 लाख शेयरों के लिए 32.14 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹273 प्रति शेयर के हिसाब से था।

किसने कितनी दिखाई दिलचस्पी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें