Unified Data-Tech IPO: मुंबई की आईटी सर्विस प्रोवाइडर Unified Data-Tech Solutions का ₹144.5 करोड़ का IPO 26 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया। इस IPO को उम्मीद से कहीं अधिक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। BSE के डेटा के अनुसार यह आईपीओ 84.92 गुना सब्सक्राइब हुआ है। यह आईपीओ 22 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।