Unimech Aerospace & Manufacturing IPO: यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 24 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह पब्लिक इश्यू 9.09 गुना सब्सक्राइब हो गया है। दूसरी ओर, ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ का जलवा बरकरार है। निवेशकों के पास इसमें 26 दिसंबर को भी निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 745-785 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
