CMR Green Technologies IPO : हरियाणा स्थित नॉन-फेरस मेटल की रिसाइकिलिंग कंपनी CMR ग्रीन टेक्नोलॉजीज ने बाजार से आईपीओ के जरिए पूंजी जुटाने के लिए 29 अगस्त को सेबी के पास फिर से आवेदन किया है। यह आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटरों और निवेशक ग्लोबल स्क्रैप प्रोसेसर्स के ऑफर फॉर सेल पर आधारित है। इसलिए,आईपीओ की पूरी राशि ऑफर फॉर सेल में बिकवाली करने वाले शेयरधारकों को मिलेगी, यानी कंपनी को इस आईपी से कोई भी धनराशि नहीं मिलेगी। इन प्रोमोटरों और ग्लोबल स्क्रैप प्रोसेसर्स पास कंपनी में 13.05 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी 86.95 फीसदी हिस्सेदारी दूसरे प्रमोटरों के पास है।