Get App

Upcoming IPO: सेबी ने 6 कंपनियों के आईपीओ को दिखाई हरी झंडी, जानिए क्या है प्लान

Upcoming IPO: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ather Energy ने महाराष्ट्र में E2W फैक्ट्री की स्थापना और कर्ज में कमी के लिए फंड जुटाने के इरादे से 9 सितंबर को ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। आईपीओ में 3100 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। वहीं, प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 2.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2024 पर 7:59 PM
Upcoming IPO: सेबी ने 6 कंपनियों के आईपीओ को दिखाई हरी झंडी, जानिए क्या है प्लान
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 6 कंपनियों के IPO को मंजूरी दे दी है।

Upcoming IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 6 कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। इनमें आईवैल्यू इन्फोसॉल्यूशंस, एथर एनर्जी, ओसवाल पंप्स, क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विप्मेंट्स, फैबटेक टेक्नोलॉजीज और श्लॉस बैंगलोर शामिल हैं। सेबी ने 23 दिसंबर को आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस और एथर एनर्जी के ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया है। वहीं, ओसवाल पंप्स को 24 दिसंबर को यह लेटर जारी किया गया।

इसके अलावा, क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स और फैबटेक टेक्नोलॉजीज के आईपीओ पेपर्स पर 27 दिसंबर को और श्लॉस बैंगलोर के आईपीओ पेपर्स पर 26 दिसंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया गया। ऑब्जर्वेशन लेटर जारी करने के बाद कंपनी को अगले एक वर्ष के भीतर आईपीओ लॉन्च करना जरूरी है।

Ivalue Infosolutions IPO

बेंगलुरु स्थित टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन कंपनी ने इस साल 5 सितंबर को सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किया है। इसमें फ्रेश इश्यू कंपोनेंट नहीं हैं और आईपीओ में मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.87 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी। प्रमोटरों के पास आईवैल्यू में 38.67 फीसदी हिस्सेदारी है और 61.33 फीसदी शेयर सुंदरा (मॉरीशस) सहित पब्लिक शेयरहोल्डर्स के स्वामित्व में हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें