Upcoming IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 6 कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। इनमें आईवैल्यू इन्फोसॉल्यूशंस, एथर एनर्जी, ओसवाल पंप्स, क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विप्मेंट्स, फैबटेक टेक्नोलॉजीज और श्लॉस बैंगलोर शामिल हैं। सेबी ने 23 दिसंबर को आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस और एथर एनर्जी के ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया है। वहीं, ओसवाल पंप्स को 24 दिसंबर को यह लेटर जारी किया गया।
