अर्बन कंपनी का IPO जल्द आने वाला है। प्री-IPO राउंड में SBI म्यूचुअल फंड, ग्लोबल टेक इनवेस्टर 'परमिरा' और अन्य लगभग 450 करोड़ रुपये के शेयर खरीद सकते हैं। इसके लिए वे कंपनी के शुरुआती निवेशकों के साथ बातचीत कर रहे हैं। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों से मिली है। आने वाले हफ्तों में ये लेन-देन पूरे होने की उम्मीद है। प्री-IPO राउंड में एक्सेल, बेसेमर वेंचर पार्टनर्स, टाइगर ग्लोबल, एलिवेशन कैपिटल और अन्य जैसे अर्बन कंपनी के शुरुआती निवेशक, दूसरे बड़े निवेशकों और म्यूचुअल फंड्स को शेयर बेचेंगे।