Veritas Finance IPO: NBFC वेरिटास फाइनेंस ने आईपीओ से 2800 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान किया है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। वेरिटास फाइनेंस में नॉरवेस्ट वेंचर, केदारा कैपिटल और ब्रिटिश इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट पीएलसी जैसे दिग्गजों का पैसा लगा है। 2015 में शुरू हुई वेरिटास फाइनेंस का कुल AUM यानि एसेट अंडर मैनेजमेंट सितंबर 2024 तक 6,517.2 करोड़ रुपये था। कंपनी MSMEs और सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्तियों को छोटे कारोबारी कर्ज देती है।
वेरिटास फाइनेंस के IPO में 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 2,200 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। निवेशक नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स एक्स-मॉरीशस और केदारा कैपिटल फंड II एलएलपी, ऑफर फॉर सेल में 550 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। ब्रिटिश इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट पीएलसी 500 करोड़ रुपये और लोक कैपिटल ग्रोथ फंड 425 करोड़ रुपये के शेयर बेचने का प्लान कर रहे हैं। ग्रोथ कैटलिस्ट पार्टनर्स एलएलसी, विद्या अरुलमनी, पी सुरेंद्र पई, सविता एस पई, शीला पई कोल और मोनीशा शरद गांधी भी ऑफर फॉर सेल में शेयर बिक्री करेंगे।
कंपनी में नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स एक्स- मॉरीशस 21.76 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है। इसके बाद केदारा कैपिटल फंड II एलएलपी की 15.2 प्रतिशत, ब्रिटिश इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट पीएलसी की 10.41 प्रतिशत और डी अरुलमनी की 9.42 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
प्री-IPO राउंड में जुटा सकती है 120 करोड़
वेरिटास फाइनेंस प्री-IPO राउंड में 120 करोड़ रुपये तक का फंड भी जुटा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज घट जाएगा। कंपनी भविष्य की कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली आय का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है।
वेरिटास फाइनेंस की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 38.9 प्रतिशत बढ़कर 245 करोड़ रुपये हो गया और शुद्ध ब्याज आय पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 53.6 प्रतिशत बढ़कर 718.1 करोड़ रुपये हो गई। 2024 की अप्रैल-सितंबर अवधि के लिए मुनाफा 133.1 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आय 450.2 करोड़ रुपये रही। ICICI सिक्योरिटीज, HDFC बैंक, जेफरीज इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट को इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।