Victory Electric IPO: नई दिल्ली स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली Victory Electric Vehicles International अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 20 मई को लॉन्च करेगा। यह इस महीने का छठा IPO होगा। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए ₹40.66 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसके तहत ₹72 प्रति शेयर की फिक्स्ड कीमत पर 56.47 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। IPO 20 से 23 मई तक सब्स्काइब किया जा सकेगा।