Get App

Victory Electric IPO: 20 मई को खुलेगा आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल

Victory Electric Vehicles का IPO 20 मई को खुलेगा। ₹72 प्रति शेयर की कीमत पर कंपनी ₹40.66 करोड़ जुटाएगी। कंपनी कस्टम इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बनाती है और IPO से जुटाई रकम एक्सपेंशन और खर्चों में लगाएगी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 15, 2025 पर 9:19 PM
Victory Electric IPO: 20 मई को खुलेगा आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल
victory electric Vehicles International IPO 20 से 23 मई तक सब्स्काइब किया जा सकेगा।

Victory Electric IPO: नई दिल्ली स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली Victory Electric Vehicles International अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 20 मई को लॉन्च करेगा। यह इस महीने का छठा IPO होगा। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए ₹40.66 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसके तहत ₹72 प्रति शेयर की फिक्स्ड कीमत पर 56.47 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। IPO 20 से 23 मई तक सब्स्काइब किया जा सकेगा।

IPO शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया 27 मई तक पूरी हो जाएगी, और 28 मई से NSE Emerge पर शेयरों की ट्रेडिंग शुरू होगी। इस पब्लिक इश्यू का आधा हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है, जबकि बाकी हिस्सा नॉन-रिटेल निवेशकों को मिलेगा। कंपनी IPO से जुटाई गई राशि को कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए इस्तेमाल करेगी।

Victory Electric IPO: प्राइस बैंड और लॉट साइज

कंपनी ने आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹72 प्रति शेयर तय किया है। एक एप्लिकेशन के लिए मिनिमम लॉट साइज 1,600 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए कम से कम ₹1,15,200 का निवेश करना होगा। हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) कम से कम दो लॉट के लिए ₹2,30,400 का निवेश कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें