Victory Electric Vehicles International IPO: इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशनल ने अपने आईपीओ को रोक दिया है। कंपनी का आईपीओ 20 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला था लेकिन अब स्थगित हो गया है। पिछले सप्ताह में मार्केट ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इक्विटी बाजार की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू को स्थगित करने का निर्णय लिया है। हालांकि इसके पीछे की वजह क्या है इसके बार फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।