Get App

Vikram Solar IPO: 19 अगस्त को खुलेगा विक्रम सोलर का आईपीओ, जानिए कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

Vikram Solar IPO: विक्रम सोलर के आईपीओ में ₹1,500 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 1.7 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) भी होगा। विक्रम सोलर के शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त को होगा और स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग 26 अगस्त को होगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 9:01 PM
Vikram Solar IPO: 19 अगस्त को खुलेगा विक्रम सोलर का आईपीओ, जानिए कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
आईपीओ मार्केट के जानकारों के अनुसार ग्रे मार्केट में विक्रम सोलर का GMP फिलहाल ₹53 है

Vikram Solar IPO: कोलकाता बेस्ड सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर अगले सप्ताह अपना आईपीओ लेकर आ रही है। सौर ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से एक विक्रम सोलर ₹1,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू जारी कर रही है। यह आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। इस आईपीओ का एंकर बुक 18 अगस्त को खुलेगा। अभी तक कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है, लेकिन बाजार के जानकारों के अनुसार इसके ₹400-₹420 प्रति शेयर के आसपास रहने की उम्मीद है।

इश्यू का साइज और GMP

विक्रम सोलर के आईपीओ में ₹1,500 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 1.7 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) भी होगा। विक्रम सोलर के शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त को होगा और स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग 26 अगस्त को होगी। आईपीओ मार्केट के जानकारों के अनुसार ग्रे मार्केट में विक्रम सोलर का GMP ₹53 है।

IPO से मिले पैसों का क्या करेगी कंपनी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें