Bharti Hexacom IPO: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी भारती हेग्जाकॉम (Bharti Hexacom) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। यह इस वित्त वर्ष का और वर्ष 2012 में भारती इंफ्राटेल के आईफीओ के बाद भारती ग्रुप का पहला आईपीओ है। यह आईपीओ 4275 करोड़ रुपये का है और अनुमान है कि लिस्टिंग के बाद इसका वैल्यूएशन 28500 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगा। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स, स्मॉल वर्ल्ड फंड, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, मॉर्गन स्टैनले और एचएसबीसी समेत कई एंकर निवेशकों से ₹1,924 करोड़ रुपये जुटा लिए।