Get App

Bharti Hexacom IPO: Airtel की कंपनी में पैसे लगाएं या नहीं? एक्सपर्ट्स का ये है रुझान

Bharti Hexacom IPO: इस वित्त वर्ष का और वर्ष 2012 में भारती इंफ्राटेल के आईफीओ के बाद भारती ग्रुप का पहला आईपीओ खुल गया है। भारती हेग्जाकॉम टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी है। इस आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज का रुझान पॉजिटिव दिख रहा है। निवेश से पहले चेक करें पूरी डिटेल्स

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 03, 2024 पर 2:35 PM
Bharti Hexacom IPO: Airtel की कंपनी में पैसे लगाएं या नहीं? एक्सपर्ट्स का ये है रुझान
Bharti Hexacom IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 5 अप्रैल तक खुला रहेगा।

Bharti Hexacom IPO: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी भारती हेग्जाकॉम (Bharti Hexacom) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। यह इस वित्त वर्ष का और वर्ष 2012 में भारती इंफ्राटेल के आईफीओ के बाद भारती ग्रुप का पहला आईपीओ है। यह आईपीओ 4275 करोड़ रुपये का है और अनुमान है कि लिस्टिंग के बाद इसका वैल्यूएशन 28500 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगा। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स, स्मॉल वर्ल्ड फंड, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, मॉर्गन स्टैनले और एचएसबीसी समेत कई एंकर निवेशकों से ₹1,924 करोड़ रुपये जुटा लिए।

Bharti Hexacom IPO की डिटेल्स

भारती हेक्जाकॉम का 4275 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5 अप्रैल तक खुला रहेगा। इस इश्यू में 542-570 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 8 अप्रैल को फाइनल होगा और फिर शेयरों की BSE, NSE पर 12 अप्रैल को एंट्री होगी। इश्यू के तहत ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 7.50 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी। इस इश्यू के तहत इसकी इकलौती पब्लिक शेयरहोल्डर टेलीकॉम कंसल्टैंट्स अपनी 15 फीसदी हिस्सेदारी हल्की करेगी। प्रमोटर भारती एयरटेल की कंपनी में 70 फीसदी हिस्सेदारी है। ग्रे मार्केट में इसके शेयर 52 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

ब्रोकरेज का क्या है रुझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें