Get App

Zinka Logistics IPO: 13 नवंबर को खुलेगा BlackBuck का आईपीओ, GMP और प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल

BlackBuck IPO के तहत ₹550 करोड़ के 2.01 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 564.72 करोड़ रुपये के 2.07 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। BlackBuck के आईपीओ में निवेशक एक लॉट में मिनिमम 54 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 10, 2024 पर 2:45 PM
Zinka Logistics IPO: 13 नवंबर को खुलेगा BlackBuck का आईपीओ, GMP और प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल
Zinka Logistics IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ 13 नवंबर को खुलने वाला है।

Zinka Logistics IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ 13 नवंबर को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 1115 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह कंपनी ट्रक ऑपरेटर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म ब्लैकबक ऐप (BlackBuck IPO) के जरिए सर्विस प्रोवाइड करती है। पब्लिक इश्यू के लिए प्रति शेयर 259-273 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास ब्लैकबक के आईपीओ में 18 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इसके शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।

ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 24 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जिसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 9 फीसदी का मुनाफा होने की संभावना है। हालांकि, ग्रे मार्केट की स्थिति लगातार बदलती रहती है।

BlackBuck IPO के बारे में 

BlackBuck आईपीओ के तहत ₹550 करोड़ के 2.01 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 564.72 करोड़ रुपये के 2.07 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। BlackBuck के आईपीओ में निवेशक एक लॉट में मिनिमम 54 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम 14742 रुपये का निवेश करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें