Andhra Pradesh Lok sabha election exit poll 2024: देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान आज शाम 6 बचे तक हुआ। मतदान होने के बाद अब एग्जिट पोल के रूझान आने भी शुरू हो गए हैं। इसी के साथ ही आंध्र प्रदेश के एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं। यहां लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं, जिनमें से एग्जिट पोल के मुताबिक NDA बढ़त बनाती दिख रही है। बता दें कि एग्जिट पोल फाइनल रिजल्ट नहीं है। इससे लोगों को रिजल्ट का कुछ हद तक अंदाजा मिल जाता है। आइए जानते हैं, आंध्र प्रदेश के नतीजों पर क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े।