Lok Sabha Election Phase 4: चौथे चरण का सबसे अमीर उम्मीदवार, गूंटूर सीट से उतरे डॉ पेम्मासानी के पास है ₹5705 करोड़ की दौलत

Lok Sabha Election Phase 4: आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट से तेलुगु देशम पार्टी के उम्मीदवार डॉ चंद्र शेखर पेम्मासानी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनकी संपत्ति 5,705 करोड़ रुपये है। पेम्मासानी ने चुनाव आयोग के पास जो हलफनामा दाखिल किया है, उसके मुताबिक उनके पास 5,598 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 106 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है

अपडेटेड May 11, 2024 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
पेम्मासानी पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। गुंटूर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है।

Lok Sabha Election Phase 4: आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट से तेलुगु देशम पार्टी के उम्मीदवार डॉ चंद्र शेखर पेम्मासानी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनकी संपत्ति 5,705 करोड़ रुपये है। पेम्मासानी ने चुनाव आयोग के पास जो हलफनामा दाखिल किया है, उसके मुताबिक उनके पास 5,598 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 106 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। गुंटूर लोकसभा सीट पर पेम्मासानी का मुकाबला वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के के वेंकट रोसैया से होगा। रोसैया राज्य की पोन्नूर निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री उम्मारेड्डी वेंकटेश्वरलू के दामाद हैं। पेम्मासानी पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। गुंटूर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। यहां गुंटूर से टीडीपी उम्मीदवार डॉ चंद्र शेखर पेम्मासानी के बारे में पांच अहम बातें बताई जा रही हैं।

Dr Chandra Sekhar Pemmasani के बारे में पांच अहम बातें

48 वर्षीय पेम्मासानी सोशल मीडिया पर खुद को एक राजनेता, डॉक्टर, उद्यमी और परोपकारी बताते हैं। उन्होंने एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म यूवर्ल्ड की शुरुआत की है।


पेम्मासानी ने वर्ष 1999 में एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज विजयवाड़ा से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी और 2005 में डेनविल, पेनसिल्वेनिया में गेइजिंगर मेडिकल सेंटर से एमडी (इंटरनल मेडिसिन) किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पेम्मासानी ने माइक्रोसॉफ्ट, कोका कोला, उबर टेक और एपल समेत अमेरिका की 100 से अधिक लिस्टेड कंपनियों में निवेश किया हुआ है।

चुनाव आयोग के पास दाखिल हलफनामे के मुताबिक पेम्मासानी के ऊपर 1,038 करोड़ रुपये की देनदारियां भी हैं। उनके ऊपर चुनाव और रिश्वतखोरी को लेकर अवैध तरीके से पेमेंट से जुड़ी एफआईआर दर्ज है।

इन चुनावों में पेम्मासानी ने टीडीपी के एक प्रमुख नेता और अमारा राजा समूह के पूर्व एमडी गल्ला जयदेव की जगह ली है, जिन्होंने चुनाव से पहले राजनीति से संन्यास ले लिया था।

Arvind Kejriwal- Jail to Bail: जेल से बेल तक के अहम पड़ाव, ईडी ने नौ बार भेजा था समन

Moneycontrol News

Moneycontrol News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।