Bihar Lok Sabha Chunav 2024 phase 2 Voting Highlights: बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 5 सीटों भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में मतदान समाप्त हो चुका है। शाम 5 बजे तक 53.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 4 जून को होगा। चुनाव आयोग इन सीटों पर सुचारू रूप से मतदान कराने के लिए 9322 मतदान केंद्र बनाए थे।