Credit Cards

VIDEO: '4000 से ज्यादा सांसद...', जुबान फिसलने के बाद नीतीश कुमार ने छुए PM मोदी के पैर

Bihar Loksabha Chunav 2024: भाषण के बाद नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूते देखा गया, जिनके साथ वह नवादा में मंच साझा कर रहे थे। दोनों नेता को आपस में मंच पर बातचीत करते हुए भी सुना गया। नीतीश कुमार का भाषण कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

अपडेटेड Apr 07, 2024 पर 10:02 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Loksabha Chunav 2024: नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूते देखा गया

Bihar Loksabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार (7 अप्रैल) को बिहार के नवादा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी मौजूद थे। पीएम मोदी के सामने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह 10वां साल चल रहा है और आगे भी इनकी सरकार रहेगी। हालांकि इसके बाद उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि हमको पूरी उम्मीद है कि 4,000 से ज्यादा एमपी (सांसद) इनके (पीएम मोदी के पास) पक्ष में रहेंगे। हम यही अनुरोध करने आए हैं।

नीतीश कुमार का भाषण कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नीतीश कुमार के भाषण का जो हिस्सा वायरल हो गया है, उसमें उन्हें खुद को सही करने से पहले "4 लाख बोलते हुए और प्रधानमंत्री की ओर मुड़कर 4,000 से भी ज्यादा कहते सुना जा सकता है। शायद वह आम चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने की कामना कर रहे थे।

बाद में पीएम मोदी के छुए पैर


प्रधानमंत्री मोदी कुमार की बात खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। भाषण के बाद नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूते देखा गया, जिनके साथ वह नवादा में मंच साझा कर रहे थे। दोनों नेता को आपस में मंच पर बातचीत करते हुए सुना गया। उन्हें सुनने वाले एक नेता ने पीएम मोदी के हवाले से NDTV से कहा, "आपने इतना अच्छा भाषण दिया कि मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा।" इस पर मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए झुके और उनके पैर छू लिए।

नीतीश कुमार पहले में अजीबो-गरीब हरकत कर चर्चा में आ चुके हैं। पिछले साल सितंबर में जनता दरबार के दौरान जब एक व्यक्ति ने राज्य के गृह मंत्रालय से संबंधित एक मुद्दे के बारे में शिकायत की, तो कुमार ने एक अधिकारी को गृह मंत्री को टेलीफोन करने का आदेश दिया। हालांकि, वह भूल गए कि गृह विभाग उनके पास ही है। बता दें कि लोकसभा की कुल सदस्यों की संख्या 543 है। पीएम मोदी ने BJP के लिए 370 और NDA को 400 का लक्ष्य दिया है।

तेजस्वी ने बोला हमला

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज (7 अप्रैल) मैंने नीतीश कुमार का एक चित्र देखा जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए... हमें बहुत बुरा लगा। क्या हालात हो गए हैं? नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं... इतना अनुभवी मुख्यमंत्री और कोई नहीं है जितने नीतीश कुमार हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी के पैर छू रहे हैं।"

पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आम चुनाव के लिए पार्टी की ओर से जारी घोषणापत्र में तुष्टिकरण की राजनीति की बू आ रही है और ये ऐसा है मानो इसे मुस्लिम लीग लेकर आई है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की भी आलोचना की।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद कोई छोटा नहीं है। वह कहते हैं कि संविधान के अनुच्छेद 370 का राजस्थान से क्या लेना-देना है। यह टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता है। उनके विचार राजस्थान और बिहार के सुरक्षाकर्मियों का अपमान है, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए प्राण गंवाए और उनके शव तिरंगे में लिपटे हुए वापस आए।"

पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस, बिहार में उसकी सहयोगी राजद और विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के अन्य घटक संविधान के बारे में बात करना बहुत पसंद करते हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को लागू क्यों नहीं किया। यह केवल मोदी के शासन में ही संभव हो सका है।"

ये भी पढ़ें- AIMIM के गढ़ हैदराबाद में ओवैसी को चुनौती दे रहीं BJP प्रत्याशी माधवी लता कौन हैं? पीएम मोदी ने भी तारीफ में पढ़े कसीदे

प्रधानमंत्री ने तीन तलाक प्रथा के खिलाफ अपनी सरकार के कदम का भी जिक्र किया और कहा, "दो दिन पहले कांग्रेस ने जो अपना घोषणा पत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है। कांग्रेस ने घोषणापत्र नहीं बल्कि तुष्टिकरण पत्र जारी किया है।" उन्होंने कहा कि मोदी ने भारत को आंख दिखाने वालों को सबक सिखाने की गारंटी दी थी। जो भारत को आंख दिखाते थे वो अब आटे के लिए भटक रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।