Get App

इंग्लैंड से पढ़ाई, बैंक में नौकरी और जमुई से लड़ रहे लोकसभा चुनाव, कौन हैं चिराग पासवान की जीजा अरुण कुमार भारती

Bihar Loksabha Election 2024: अरुण कुमार भारती ने कहा कि लोग अक्सर मुझ पर बाहरी होने का आरोप लगाते हैं, परंतु मैं उनसे यह पूछना चाहूंगा कि जिन्होंने बिहारी शब्द को ऐसा बना दिया था कि लोग खुद को बिहारी बताने में गौरव महसूस नहीं करते थे। वह लोग आज मुझ पर बाहरी होने का आरोप लगा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सारण से रोहिणी आचार्य को टिकट मिलने पर भी सवाल खड़ा किए

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2024 पर 8:54 PM
इंग्लैंड से पढ़ाई, बैंक में नौकरी और जमुई से लड़ रहे लोकसभा चुनाव, कौन हैं चिराग पासवान की जीजा अरुण कुमार भारती
Bihar Loksabha Election: जमुई से लड़ रहे लोकसभा चुनाव, कौन हैं चिराग पासवान की जीजा अरुण कुमार भारती

Bihar Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पहले चरण में बिहार में चार सीटों पर मतदान होना है, जिसमें 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इन चार में से एक जमुई लोकसभा सीट भी है, जो सुर्खियों में छाई हुई है। यहां से NDA की तरफ से LJP(R) के टिकट पर अरुण कुमार भारती (Arun Kumar Bharti) चुनाव मैदान में है। जबकि विपक्ष के I.N.D.I.A. से RJD के टिकट पर अर्चना भारती अपनी किस्मत आजमा रही है। इस सीट पर सबसे ज्यादा चर्चा अरुण कुमार भारती को लेकर है।

क्योंकि उन पर लगातार यह आरोप लगता रहा है कि वो बाहरी हैं और उनकी पहचान बस चिराग पासवान (Chirag Paswan) के परिवार का सदस्य होना है। अरुण कुमार भारती की अपनी कोई पहचान नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अरुण कुमार भारती कौन हैं और उनकी अपनी पहचान क्या है? चलिए हम बताते हैं

इंग्लैंड से की है मैनेजमेंट की पढ़ाई

Local 18 को दिए अपने खास इंटरव्यू में चिराग पासवान के जीजा अरुण कुमार भारती ने बताया कि लोग अक्सर यह पूछते हैं कि अरुण कुमार भारती कौन है? उन्होंने कहा कि अरुण कुमार एक भाई है, अपने पत्नी का पति है, दो बच्चों का पिता है। इसके साथ ही अरुण कुमार भारती ने जितने भी लोगों के साथ काम किया है वो उनके सहकर्मी है, सहयोगी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें