Get App

Bihar Political Crisis: CM नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, राजभवन तक बढ़ी सुरक्षा

Bihar Political Crisis: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके पहले उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की थी। जिसमें सीएम के पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया गया था। ऐसे में बिहार की राजनीति का सस्पेंस खत्म हो गया

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jan 28, 2024 पर 12:02 PM
Bihar Political Crisis: CM नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, राजभवन तक बढ़ी सुरक्षा
Bihar Political Crisis: सीएम के इस्तीफे की खबर आते ही सीएम आवास से लेकर राजभवन तक सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीति में जारी उथल-पुथल पर अब विराम लगता नजर आ रहा है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले सीएम आवास पर पार्टी विधायकों के साथ बैठक की गई। वहीं इस दौरान नीतीश कुमार ने इस्तीफा (Nitish Kumar Resignation) देने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री आवास से राजभवन तक के लिए सुरक्षा कर्मी बैरिकेडिंग लगा दिए हैं। ऐसे में अब जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रविवार को 9वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मीटिंग की। इस दौरान वो विधायकों के सामने भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी के एजेंडे पर बिहार में सरकार नहीं चल पा रहे थे। बेहद संक्षेप में उन्होंने अपना भाषण खत्म कर दिया और विधायकों को अपना फैसला सुना दिया।

विधायकों ने सीएम के फैसले का किया स्वागत

वहीं पार्टी के विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले का स्वागत किया। कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार अब भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर नई सरकार का गठन कर सकते हैं। इसके लिए वो आज ही शपथ ग्रहण भी कर सकते हैं। इस्तीफा सौंपते ही भारतीय जनता पार्टी ने जेडीयू को समर्थन पत्र दे दिया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में बीजेपी शामिल होगी। उधर हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एनडीए की सरकार बनाने के लिए बीजेपी को अपना समर्थन पत्र दिया है। कहा जा रहा है कि शाम 4 बजे तक नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें