Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीति में जारी उथल-पुथल पर अब विराम लगता नजर आ रहा है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले सीएम आवास पर पार्टी विधायकों के साथ बैठक की गई। वहीं इस दौरान नीतीश कुमार ने इस्तीफा (Nitish Kumar Resignation) देने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री आवास से राजभवन तक के लिए सुरक्षा कर्मी बैरिकेडिंग लगा दिए हैं। ऐसे में अब जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रविवार को 9वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।