बिहार में समस्तीपुर लोकसभा सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प है। यहां से नीतीश कुमार की सरकार के मंत्रियों के बेटे और बेटी के बीच मुकाबला है। इस सीट से एनडीए की उम्मीदवार शांभवी चौधरी हैं, जिन्हें लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने टिकट दिया है। 25 साल की शांभवी बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं। चौधरी न सिर्फ बिहार सरकार में मंत्री हैं, बल्कि नीतीश कुमार के बेहद करीबी भी हैं। शांभवी चौधरी देश की सबसे कम उम्र की लोकसभा उम्मीदवार हैं।