Get App

Loksabha Election 2024: बिहार की इस सीट पर नीतीश सरकार के दो मंत्रियों के बच्चों के बीच है दिलचस्प मुकाबला

बिहार में समस्तीपुर लोकसभा सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प है। यहां से नीतीश कुमार की सरकार के मंत्रियों के बेटे और बेटी के बीच मुकाबला है। इस सीट से एनडीए की उम्मीदवार शांभवी चौधरी हैं, जिन्हें लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने टिकट दिया है। 25 साल की शांभवी बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं। चौधरी न सिर्फ बिहार सरकार में मंत्री हैं, बल्कि नीतीश कुमार के बेहद करीबी भी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2024 पर 4:38 PM
Loksabha Election 2024: बिहार की इस सीट पर नीतीश सरकार के दो मंत्रियों के बच्चों के बीच है दिलचस्प मुकाबला
Loksabha Elections 2024: यह लोकसभा क्षेत्र समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व नेता कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली भी है

बिहार में समस्तीपुर लोकसभा सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प है। यहां से नीतीश कुमार की सरकार के मंत्रियों के बेटे और बेटी के बीच मुकाबला है। इस सीट से एनडीए की उम्मीदवार शांभवी चौधरी हैं, जिन्हें लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने टिकट दिया है। 25 साल की शांभवी बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं। चौधरी न सिर्फ बिहार सरकार में मंत्री हैं, बल्कि नीतीश कुमार के बेहद करीबी भी हैं। शांभवी चौधरी देश की सबसे कम उम्र की लोकसभा उम्मीदवार हैं।

यह लोकसभा क्षेत्र समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व नेता कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली भी है, जिन्हें देशभर में समाजवादी नायक के तौर पर जाना जाता है। इस साल 'भारत रत्न' से नवाजे गए ठाकुर 1977 में समस्तीपुर लोकसभा से सांसद चुने गए थे। उन्होंने कहा, 'मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे राजनीतिक करियर की शुरुआत इस पुण्य भूमि से हो रही है।'

शांभवी ने ग्रैजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से किया है, जबकि दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से समाजशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की है। इस सीट पर उनका मुकाबला नीतीश सरकार के एक और मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी से है, जो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। महेश्वर हजारी नीतीश सरकार में सूचना और जनसंपर्क मंत्री हैं।

सन्नी (33 साल) ने NIT पटना से बीटेक किया है और समस्तीपुर में अपना बिजनेस चलाते हैं। लिहाजा, यहां लड़ाई जेडी(यू) के एक मंत्री के बेटे और जेडी(यू) के एक अन्य मंत्री के बेटे के बीच है। शांभवी के पिता और मंत्री अशोक चौधरी ने जहां अपनी बेटी के लिए समस्तीपुर में एंड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है। हालांकि, महेश्वर हजारी ने अब तक खुलकर बेटे के लिए समर्थन नहीं मांगा है। इस लोकसभा क्षेत्र के युवा अवधेश प्रसाद ने बताया, ' अभी महेश्वर हजारी नजर नहीं आ रहे हैं।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें