Get App

Bihar Election 2025: 'हम चुपचाप कोने में खड़े नहीं रहेंगे': जीतन राम मांझी ने NDA को दी टेंशन! 20 से अधिक सीटों पर ठोका दावा

Bihar Assembly Election 2025: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के एकमात्र सांसद जीतन राम मांझी ने कहा कि हमें चुनाव में 20 से अधिक सीट की आवश्यकता है। हम एक परिवार हैं। अगर हमारे हिस्से में चार रोटियां हैं और हमें सिर्फ़ एक दी जाती है, तो हम चुपचाप कोने में नहीं खड़े रहेंगे

अपडेटेड Feb 02, 2025 पर 10:01 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Assembly Election 2025: जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर दावा ठोक दिया है (फाइल फोटो)

Bihar assembly polls 2025: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार (2 फरवरी) को कहा कि उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) इस साल के आखिरी में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में 20 से अधिक सीटों की मांग करेगी। केंद्र और बिहार में सत्ताधारी NDA के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में यह बात कही। वह अपनी पार्टी के एक समारोह को संबोधित करने आए थे।

बिहार के पूर्व सीएम 80 वर्षीय मांझी ने चार विधायकों वाली अपनी पार्टी 'हम' के बारे में कहा, "वे हम के ढांचे को मजबूत कर रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मदद मिलेगी।"

पीटीआई के मुताबिक, HAM के एकमात्र सांसद मांझी ने हाल के उनके बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा, "हमें चुनाव में 20 से अधिक सीट की आवश्यकता है। हम एक परिवार हैं। अगर हमारे हिस्से में चार रोटियां हैं और हमें सिर्फ़ एक दी जाती है, तो हम चुपचाप कोने में नहीं खड़े रहेंगे।" हाल में मांझी ने लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए अपनी पार्टी के "20 विधायकों" की आवश्यकता जताई थी।


मांझी ने हाल में धमकी भी दी थी कि अगर उनकी पार्टी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भीतर उचित स्थान नहीं मिला, तो वह केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे। लेकिन कुछ ही घंटों बाद वह अपने बयान से पलट गए।

बाद में रविवार शाम को केंद्रीय मंत्री ने पटना स्थित अपने आवास पर एक भोज का आयोजन किया, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सम्राट चौधरी शामिल हुए।

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मांझी ने कहा, "ऐसी मुलाकातें हमें राजग के भीतर अच्छा समन्वय बनाए रखने में मदद करती हैं, जिसे आप पत्रकार शरारती अफवाह फैलाकर बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।"

उन्होंने मोदी सरकार की इस बात के लिए भी प्रशंसा की कि ‘बिहार को उससे ज़्यादा आर्थिक मदद की गई है, जितना उसे स्पेशल कैटेगरी का दर्जा मिलने पर मिलता।’

ये भी पढ़ें- Ayodhya Rape Case: 'सपा का कोई न कोई दरिंदा जरूर शामिल होगा': अयोध्या में दलित लड़की से दरिंदगी पर बोले सीएम योगी

उन्होंने कहा, "कल का बजट बिहार के लिए उतना ही उदार था, जितना एक साल पहले पेश किया गया था।" बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा है। फिलहाल, JDU प्रमुख नीतीश कुमार राज्य के सीएम हैं। बीजेपी के तरफ से दो डिप्टी सीएम हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 02, 2025 9:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।