Get App

BJP Manifesto: UCC, एक देश एक चुनाव, फ्री बिजली, बीजेपी के घोषणा पत्र में ये हैं सबसे अहम 'मोदी की गारंटी'

BJP Manifesto: बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'मोदी की गारंटी' है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले पांच साल तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और किफायती हो

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2024 पर 12:47 PM
BJP Manifesto: UCC, एक देश एक चुनाव, फ्री बिजली, बीजेपी के घोषणा पत्र में ये हैं सबसे अहम 'मोदी की गारंटी'
BJP Manifesto: बीजेपी के घोषणा पत्र में ये हैं सबसे अहम 'मोदी की गारंटी'

BJP Manifesto: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए जारी किया गया भारतीय जनता पार्टी (BJP) का घोषणापत्र युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को सशक्त करने के अलावा सम्मानजनक व गुणवत्तापूर्ण जीवन और निवेश से नौकरी पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर भी मौजूद रहे।

मोदी ने बीजेपी हेडक्वार्टर में आयोजित एक समारोह में पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के बाद अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश को भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ (BJP Sankalp Patra) का बहुत इंतजार रहता है और एक बड़ा कारण है कि 10 सालों में पार्टी ने इसके हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है।

बढ़ाया जाएगा आयुष्मान योजना का दायरा: PM मोदी

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने ‘मेनिफेस्टो’ की सुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ - युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। हमारा ‘फोकस’ सम्मानपूर्वक और गुणवत्तापूर्ण जीवन पर और निवेश से नौकरी पर है।’’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें