Get App

BJP Manifesto: मुफ्त की रेवड़ी नहीं, मोदी की गारंटी... कांग्रेस और BJP के घोषणापत्र में कितना अंतर, समझें यहां

BJP Manifesto: प्रधान मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की 'लखपति दीदी योजना' को एक करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ लाभार्थियों तक किया जाएगा। महिलाओं पर इस बार भी फोकस जारी रहा, क्योंकि पीएम ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत पिछले 10 सालों में सब्सिडी वाले LPG सिलेंडरों की तरह ही किफायती गैस पाइप लाइन भी घरों तक पहुंचाई जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2024 पर 6:45 PM
BJP Manifesto: मुफ्त की रेवड़ी नहीं, मोदी की गारंटी... कांग्रेस और BJP के घोषणापत्र में कितना अंतर, समझें यहां
BJP Manifesto: कांग्रेस और BJP के घोषणापत्र में कितना अंतर

BJP Manifesto: 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के लिए कांग्रेस (Congress) के घोषणापत्र में जाति और कैश मुख्य मुद्दा था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने घोषणापत्र में उस रास्ते को नहीं अपनाया है और किसी भी कैश फ्रीबीस से दूर रहकर 'मोदी की गारंटी' पर फोकस किया है। इसके कवर पेज से लेकर अलग-अलग चैप्टर्स में, 'मोदी की गारंटी' का खूब जिक्र किया गया है, जिससे ये स्पष्ट हो गया है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी विश्वसनीयता 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी का सबसे बड़ा कार्ड है।

भाजपा के घोषणापत्र में '10 साल के सुशासन और विकास' का पूरा रिकॉर्ड है। इसमें ये भी बताया गया है कि पार्टी ने पांच साल पहले किए गए अपने प्रमुख वादों को पूरा किया है, जैसे कि जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करना और अयोध्या में राम मंदिर का बनाना।

BJP के घोषणापत्र से NRC गायब

BJP ने अपने रिपोर्ट कार्ड का हवाला देते हुए कहा है कि अगले कार्यकाल में वो उन दो अधूरे एजेंडे को पूरा करेगी, जिनका वादा उसने 2019 में किया था, वो हैं 2029 में एक राष्ट्र, एक चुनाव और समान नागरिक संहिता (UCC)।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें