दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi HC) ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा लगता है कि इनकम टैक्स विभाग (IT Department) ने लोकसभा चुनाव 2019 और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 और 2013 के संबंध में कांग्रेस (Congress) पार्टी से जुड़े 520 करोड़ रुपए के बेहिसाब लेनदेन के संबंध में "पर्याप्त और ठोस सबूत" जमा किए हैं। आयकर विभाग ने अपने साथ 'संदिग्ध सबूतों' के संबंध में कांग्रेस नेताओं कमल नाथ (Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का नाम लिया है और अदालत के आदेश में इसे शामिल भी किया गया है।