Delhi Lok Sabha Elections 2024: भारत निर्वाचन आयोग (EC) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, दिल्ली की सभी 7 सीटों के लिए मतदान 25 मई को एक ही दिन होगा। आदर्श आचार संहिता 16 मार्च की शाम से ही लागू हो गई है, जो 4 जून को मतगणना की पूरी प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी। वोटों की गिनती पूरे देश में एक साथ 4 जून 2024 को की जाएगी। देश भर में लोकसभा का चुनाव इस साल भी 7 चरणों में होगा।