Rahul Gandhi: चुनाव अधिकारियों ने की राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच, बताई ये वजह, देखें वीडियो

Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने दक्षिणी राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के तहत सोमवार को वायनाड के सुल्तान बठेरी में विशाल रोड शो किया। राहुल पड़ोसी तमिलनाडु में नीलगिरी जिला पहुंचे और वहां कला एवं विज्ञान कॉलेज के छात्रों से बातचीत की

अपडेटेड Apr 15, 2024 पर 1:09 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने मैसूरु से नीलगिरी तक की यात्रा हेलीकॉप्टर से की थी

Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु के नीलगिरी में चुनाव अधिकारियों ने सोमवार (15 अप्रैल) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Election officials check Rahul Gandhi's helicopter) को लेकर आए एक हेलीकॉप्टर की जांच की। राहुल गांधी जिस हेलिकॉप्टर से तमिलनाडु के नीलगिरी पहुंचे, उसकी नीलगिरी में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों द्वारा जांच की गई। पुलिस ने बताया कि उड़ान दस्ते के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उसकी तलाशी ली।

राहुल गांधी केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जा रहे थे जहां उनका जनसभा को संबोधित करने समेत कई चुनाव प्रचार गतिविधियों में भाग लेने का कार्यक्रम है। वह लगातार दूसरी बार वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा।

इससे एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सांसद और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी की निर्धारित प्रचार यात्रा से पहले कोलकाता में उड़ान भरने से पहले जांच कर रहे एक हेलीकॉप्टर की "आयकर तलाशी" के बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की थी।


राहुल ने वायनाड में किया मेगा रोड शो

राहुल गांधी ने दक्षिणी राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के तहत सोमवार को वायनाड के सुल्तान बठेरी में विशाल रोड शो किया। राहुल पड़ोसी तमिलनाडु में नीलगिरी जिला पहुंचे और वहां कला एवं विज्ञान कॉलेज के छात्रों से बातचीत की। फिर वह वहां से सड़क मार्ग से केरल में सुल्तान बठेरी पहुंचे। सुल्तान बठेरी में राहुल ने एक कार की खुली छत पर बैठकर रोड शो किया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता उनकी तस्वीर वाले बैनर लिए साथ चलते रहे।

राहुल का आज (15 अप्रैल) नजदीकी पुलपल्ली में किसानों की एक रैली को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है। पुलपल्ली मुख्य रूप से एक कृषि क्षेत्र है जहां बड़ी संख्या में किसान रहते हैं। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल के मानंतवाडी, वेल्लामुंडा और पदिनजारतारा में भी रोड शो निकालने और वहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने की संभावना है।

इस दौरे पर राहुल गांधी के मानंतवाडी बिशप के साथ एक बैठक करने की उम्मीद है जो हाल में कुछ गिरजाघरों द्वारा 'द केरल स्टोरी' फिल्म दिखाए जाने को लेकर बढ़ रहे विवाद के मद्देनजर राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। बाद में शाम को वह पड़ोसी कोझिकोड जिले में कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे (UDF) की एक रैली को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें- '10 साल में जो हुआ वह महज ट्रेलर है', पीएम मोदी बोले- 'कांग्रेस ने भारत की कमजोर छवि बनाई, जबकि BJP ने मजबूत राष्ट्र बनाया'

वायनाड से दोबारा अपनी किस्मत आजमा रहे राहुल गांधी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद दूसरी बार इस निर्वाचन क्षेत्र में आए हैं। कांग्रेस नेता गांधी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करके और एक बड़ा रोड शो करके इस महीने की शुरुआत में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू किया था। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में 4,31,770 मतों के रिकॉर्ड अंतर से वायनाड में जीत हासिल की थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।