Lok Sabha Election Result 2024: चुनाव अधिकार संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के विश्लेषण के अनुसार, लोकसभा के नवनिर्वाचित 543 सदस्यों में से 251 (46 फीसदी) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह निचले सदन में आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले सदस्यों की पिछले कई दशकों की सबसे अधिक संख्या है। साल 2019 में कुल 233 नवनिर्वाचित सांसदों (43 फीसदी) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी की थी। वहीं, 2014 में 185 (34%), 2009 में 162 (30%) तथा 2004 में 125 (23%) ने आपराधिक मामलों की घोषणा की थी।