Get App

लोकसभा चुनाव जीतने वाले 46% सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज, 93% MPs करोड़पति

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के चुनाव में चुन कर आए 93 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं जो 2019 के 88 प्रतिशत के मुकाबले 5% अधिक है। ADR ने उम्मीदवारों के नामांकन के साथ दाखिल हलफनामा के विश्लेषण के आधार पर यह जानकारी दी है

Edited By: Akhileshअपडेटेड Jun 06, 2024 पर 7:44 PM
लोकसभा चुनाव जीतने वाले 46% सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज, 93%  MPs करोड़पति
Lok Sabha Election Result 2024: 2009 के बाद से आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा करने वाले सांसदों की संख्या में 55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है

Lok Sabha Election Result 2024: चुनाव अधिकार संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के विश्लेषण के अनुसार, लोकसभा के नवनिर्वाचित 543 सदस्यों में से 251 (46 फीसदी) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह निचले सदन में आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले सदस्यों की पिछले कई दशकों की सबसे अधिक संख्या है। साल 2019 में कुल 233 नवनिर्वाचित सांसदों (43 फीसदी) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी की थी। वहीं, 2014 में 185 (34%), 2009 में 162 (30%) तथा 2004 में 125 (23%) ने आपराधिक मामलों की घोषणा की थी।

विश्लेषण के मुताबिक, 2009 के बाद से आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा करने वाले सांसदों की संख्या में 55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। नवनिर्वाचित हुए 251 सदस्यों में से 170 (31 प्रतिशत) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं जिनमें दुष्कर्म, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले हैं।

गंभीर अपराध के मामलों में भारी बढ़ोत्तरी

पीटीआई के मुताबिक, गंभीर अपराध के मामलों वाले सदस्यों की संख्या 2009 से 124 प्रतिशत बढ़ गई है। इस बार चार उम्मीदवारों ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 के तहत अपने ऊपर हत्या से संबंधित मामले दर्ज होने की जानकारी दी है। वहीं 27 ने IPC 307 के तहत हत्या के प्रयास से संबंधित मामले दर्ज होने की घोषणा की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें