इंफोसिस (Infosys), साइएंट (Cyient) और जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies) सहित कई आईटी कंपनियों ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए राजनीतिक दलों को चंदा दिया था। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से चुनाव आयोग को सौंपे गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। 17 मार्च को जमा किए लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, इंफोसिस ने मार्च 2018 में इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए जनता दल (सेक्युलर) को 1 करोड़ रुपये का चंदा दिया। यह राशि 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के आसपास दी गई। तीनों कंपनियों में से सबसे बड़ा दान Cyient ने दिया था, जिसने नवंबर 2023 में दो किश्तों में 10 करोड़ रुपये का दान दिया था। हालांकि, यह दान किस पार्टी को दिया गया, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।