Credit Cards

Exit Poll कितना सही? जानें 2019 के लोकसभा चुनाव में किस चैनल ने दी थी BJP को कितनी सीटें

Exit Poll Results: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल नतीजे अब से बस कुछ ही देर में जारी होने वाले है। करीब 44 दिनों तक चली मतदान प्रक्रिया आज 1 जून को सातवें चरण के मतदान के साथ खत्म हो जाएगी। चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक, मतदान खत्म होने के आधा घंटे बाद से एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। हालांकि आज के नतीजे आने से पहले एक नजर डालते हैं आखिर पिछले चुनाव में Exit Poll के आंकड़े कितने सही रहे थे?

अपडेटेड Jun 01, 2024 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
Exit Poll Results: शाम 6.30 बजे से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे

Exit Poll Results: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल नतीजे अब से बस कुछ ही देर में जारी होने वाले है। करीब 44 दिनों तक चली मतदान प्रक्रिया आज 1 जून को सातवें चरण के मतदान के साथ खत्म हो जाएगी। चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक, मतदान खत्म होने के आधा घंटे बाद से एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। इसका मतलब है कि शाम 6 बजे मतदान खत्म होने के आधा घंटे बाद यानी 6.30 बजे से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। एग्जिट पोल एक तरह का सर्वे होता है, जो यह बताता है कि मतदाताओं का रुझान किसकी तरफ है। यह कोई फाइनल आंकड़ा नहीं होता है, लेकिन यह एक संकेत देता है कि मतदाताओं ने इस बार किस पार्टी के पक्ष में मतदान दिया है। अंतिम नतीजे 4 जून को ही घोषित होंगे।

प्रशांत किशोर समेत तमाम राजनीतिक पंडितों ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से जीत की भविष्यवाणी की है। वहीं विपक्ष का दावा है कि वह इस बार प्रधानमंत्री मोदी के विजयी रथ को रोकने में कामयाब रहेगा। ऐसे में अब सभी को बेसब्री से एग्जिट पोल के नतीजे आने का इंतजार है।

देश के तमाम न्यूज चैनल और मीडिया संस्था अलग-अलग नाम और पोलिंग सर्वे एजेंसियों के साथ मिलकर एग्जिट पोल करते हैं और फिर उन्हें TV पर दिखाया जाता है। हालांकि आज के नतीजे आने से पहले एक नजर डालते हैं आखिर पिछले चुनाव के Exit Poll के आंकड़े कितने सही रहे थे? साथ ही यह भी जानेंने कि एग्जिट पोल के नतीजों और वास्तिवक नतीजों में कितना अंतर था।


क्या थे Exit Poll 2019 के रुझान?

India Today-Axis My India ने बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA के लिए भारी जीत की भविष्यवाणी की, जिसमें कहा गया कि वो 339 से 365 सीटें जीतेगा, जबकि UPA को 77-108 सीटें जीतने का अनुमान था। चैनल के अनुसार,उन्होंने लोकसभा क्षेत्रों में लगभग 800,000 लोगों से बातचीत के आधार पर ये सर्वे किया था।

News 24-Todays Chanakya ने कहा कि NDA लगभग 350 सीटें जीतेगा (14 कम या ज्यादा), जबकि UPA को 95 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था।

News18-IPSOS ने 2019 के चुनावों में NDA के लिए 336 सीटों की भविष्यवाणी की। उनके सर्वे में UPA को 82 सीटें और अन्य पार्टियों को 124 सीटें मिलने का अनुमान था।

Times Now-VMR के अनुसार, NDA को लगभग 306 सीटें जीतने का अनुमान था, जबकि यूपीए को 132 सीटें जीतने का अनुमान था।

India TV-CNX के सर्वे में NDA के लिए 300 सीटें (+ या - 10 सीटें) और UPA के लिए 120 सीटें (+ या - 5) का अनुमान लगाया गया था।

ABP-CSDS सर्वे में NDA को 277 सीटें और UPA को 130 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

India News-Polstrat ने NDA के लिए 287 और UPA के लिए 128 सीटों की भविष्यवाणी की।

C-Voter: NDA को 287, UPA को 128 और बाकी सीटें अन्य पार्टियों को।

क्या थे 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे?

2019 में, ज्यादातर एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA सत्ता में वापस आएगा, जो वास्तव में हुआ और गठबंधन ने 353 सीटें हासिल कीं। कुल 543 सीटों में से अकेले बीजेपी ने 303 सीटें हासिल कीं। जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) ने 90 सीटें जीतीं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav: 4 जून को मार्केट की चाल कैसे रहेगी? जानिए मार्केट के दिग्गजों ने क्या बताया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।