कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को 'शेरनी' बता रही हैं। जो वीडियो सामने आया है उसमें सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी, बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को मात देने वाले अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा के साथ नजर आ रही हैं। राहुल गांधी ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अमेठी सांसद केएल शर्मा, उनकी पत्नी और गांधी परिवार के बीच एक हल्के-फुल्के मजाकिया पल की क्लिप शेयर की है।