नोटा को सबसे ज्यादा वोट मिलने पर फिर से चुनाव कराने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ईसी को नोटिस जारी किया

सुप्रीम कोर्ट में उस याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें यह मांग की गई थी कि अगर नोटा को सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं तो फिर से चुनाव कराए जाने के लिए नियम बनाया जाए। देश के सबसे बड़े कोर्ट ने इस मामले में चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया

अपडेटेड Apr 26, 2024 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने 26 अप्रैल को ईवीएम के जरिए डाले गए सभी वोटों का वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) से मिलान करने की मांग वाली याचिका भी खारिज कर दी।

अगर लोकसभा चुनावों के नतीजे नोटा (नॉन ऑफ दी अबव) के पक्ष में आते हैं तो क्या होगा? दरअसल इस मामले में एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 अप्रैल को चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। इस याचिका में यह मांग की गई थी कि नतीजे नोटा के पक्ष में आने के मद्देनजर ऐसे नियम बनाए जाए कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में नतीजों को अमान्य घोषित कर दिया जाए और उस निर्वाचन क्षेत्र में फिर से चुनाव कराए जाएं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है।

क्या है नोटा?

इस याचिका में यह भी मांग की गई है कि नोटा (NOTA) से कम वोट पाने वाले उम्मीदवार पर अगले पांच साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगा दिया जाए। यह भी कि नोटा का प्रचार 'फिक्शनल कैंडिडेट' के रूप में किया जाए। इंडिया में यह प्रावधान है कि अगर वोटर किसी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान नहीं करना चाहता है तो वह नोटा के पक्ष में मतदान कर सकता है। एक तरह से यह वोटर को चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों को खारिज करने का अधिकार देता है।


बेंच क्या है?

सुप्रीम कोर्ट ने 26 अप्रैल को ईवीएम के जरिए डाले गए सभी वोटों का वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) से मिलान करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता वाली बेंच ने कहा कि लोकतंत्र का मकसद सभी संस्थानों में सौहार्द और भरोसा बनाना है। फिर बेंच ने इस मसले से जुड़ी सभी याचिकाएं खारिज कर दी। इसमें दोबारा बैलेट पेपर से मतदान कराने की भी याचिका शामिल थी।

यह भी पढ़ें: Offers for Voters: फ्री डोसा, बीयर, फूड-फ्लाइट पर डिस्काउंट, फ्री टैक्सी राइड...वोट करने वालों के लिए ऑफर ही ऑफर

दूसरे चरण के मतदान के बीच सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला 26 अप्रैल को आया, जब लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। इस बार लोकसभा के चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को था। दूसरे चरण का 26 को है। अंतिम चरण के मतदान 1 जून को होंगे। 4 जून को वोटों की गिनती होगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।