देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है। अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान हो चुका है, वहीं आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव के अगले चरणों के लिए वोटिंग की जाएगी। इस बीच देश में आचार संहिता भी लागू है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद देश के कई इलाकों से कैश और शराब पकड़े जाने की खबरें सामने आती रही हैं। इस बीत राजस्थान से अहम जानकारी सामने आई है।