Get App

Lok Sabha Election: राजस्थान में बड़ी कार्रवाई, आचार संहिता लागू होने के बाद 834 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब-नकदी जब्त

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर 16 मार्च से अब तक एजेंसियों के जरिए पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 834 करोड़ रुपये से ज्यादा है गुप्ता ने बताया कि राज्य में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर अलग-अलग एजेंसियां कड़ी निगरानी कर रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 27, 2024 पर 10:35 PM
Lok Sabha Election: राजस्थान में बड़ी कार्रवाई, आचार संहिता लागू होने के बाद 834 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब-नकदी जब्त
देश में अब तक लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण के मतदान हो चुके हैं।

देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है। अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान हो चुका है, वहीं आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव के अगले चरणों के लिए वोटिंग की जाएगी। इस बीच देश में आचार संहिता भी लागू है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद देश के कई इलाकों से कैश और शराब पकड़े जाने की खबरें सामने आती रही हैं। इस बीत राजस्थान से अहम जानकारी सामने आई है।

जब्त किए सामान

राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव के सिलसिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 834 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामान पकड़े हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अलग-अलग एजेंसियों ने मार्च की शुरुआत से अब तक कुल 932.41 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाइयां, शराब, कीमती धातु, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुएं (फ्रीबीज) और अवैध नकदी जब्त की है।

कड़ी निगरानी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें