'मैं किस मुंह से इनकार करूं...' BJP के हो लिए जयंत चौधरी, NDA के साथ जाने के सवाल पर खुलकर कह दी दिल की बात

Jayant Chaudhary BJP: बड़ी बात ये है कि जयंत चौधरी यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मोदी जी ने साबित किया है कि वे देश की मूलभावना को समझते हैं...जो आज तक पिछली सरकार नहीं कर पाईं, वो फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया है।" इससे पहले जयंत ने लिखा था, "दिल जीत लिया"

अपडेटेड Feb 09, 2024 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
जयंत चौधरी ने भी अपने अंदाज में पुष्टि कर दी कि लोकसभा चुनाव में उनका दल अब BJP के साथ जा रहा है

Jayant Chaudhary BJP: लीजिए वही हुआ, जिसकी उम्मीद थी। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित करने का ऐलान किया, तो इसके थोड़ी ही देर बाद उनके पोते और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कह डाला- 'दिल जीत लिया।' इसके कुछ ही देर बाद जयंत ने भी अपने अंदाज में इसकी पुष्टि कर दी कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में उनका दल अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ जा रहा है।

हुआ ये कि जब चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान के बाद मीडिया से बातचीत के दौरार जयंत चौधरी से पूछा गया कि ऐसी खबरें हैं कि अब आप बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं.. इस पर जयंत ने बड़ी ही विनम्रता के साथ कहा- देखिए कोई कसर रह गई है? आज मैं किस मुंह से आपके सवालों से इनकार करूं।


उन्होंने आगे कहा, "जब पीएम मोदी के एक निर्णय दिया है और मैं उस पर बधाई दे रहा हूं, तो ऐसे में सीटों या वोटों के बारे में बात करने से यह दिन कम महत्वपूर्ण हो जाएगा। ये फैसला साबित करता है कि वह (PM मोदी) देश की मूल भावनाओं और चरित्र को समझते हैं..."

RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने आगे कहा, "ये बहुत बड़ा दिन है। मेरे लिए भावुक और यादगार पल है। मैं राष्ट्रपति, भारत सरकार और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। इससे बहुत बड़ा संदेश पूरे देश में गया है। देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी हैं। मोदी जी ने साबित किया है कि वे देश की मूलभावना को समझते हैं...जो आजतक पिछली की सरकार नहीं कर पाई, वे फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया है।"

सीट शेयरिंग पर भी आराम से मान जाएंगे जयंत

जयंत चौधरी ने दोहराया, "पिछली सरकारें आज तक जो नहीं कर सकीं, उसे पीएम मोदी के विजन ने पूरा कर दिया है। मैं उन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बार फिर पीएम मोदी सरकार का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जो मुख्यधारा का हिस्सा नहीं हैं।"

RLD प्रमुख के इन बयानों से अब ये साफ हो गया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में NDA के साथ जा रहे हैं। साथ उनके नरम रुख से ये भी संकेत मिल गया है कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बीजेपी और उनके दल के बीच कोई ज्यादा खींचतान नहीं होनी चाहिए और जयंत बड़े ही आराम से मान जाएंगे।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Feb 09, 2024 3:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।