झारखंड में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग समेत कई संसदीय सीटें शामिल हैं। इनमें से हर एक संसदीय क्षेत्र डेमोग्राफिक्स, कल्चर और सामाजिक-आर्थिक फैक्टर का एक मिक्स प्रतीक है। 2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड में NDA और विपक्षी I.N.D.I.A. गुट के बीच आमने-सामने की टक्कर देखने को मिल रही है। बीजेपी, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है, जबकि I.N.D.I.A. ब्लॉक में कांग्रेस, JMM, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) CPI(ML) शामिल हैं।