Get App

Kangana Ranaut: रोजाना 300 km चुनावी यात्रा कर रही हैं कंगना रनौत, अमित शाह ने फोन पर दी थी चुनाव लड़ने की खबर

Kangana Ranaut Interview: एक्ट्रेस ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय मुद्दे पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोग मोदी जी को एक बार फिर पीएम चाहते हैं.. यहां तक कि कांग्रेस नेता भी कह रहे हैं कि 'आएगी तो मोदी सरकार ही..'

Edited By: Akhileshअपडेटेड May 10, 2024 पर 8:34 PM
Kangana Ranaut: रोजाना 300 km चुनावी यात्रा कर रही हैं कंगना रनौत, अमित शाह ने फोन पर दी थी चुनाव लड़ने की खबर
Kanagana Ranaut: कंगना ने बताया कि वह औसतन हर दिन 300 किलोमीटर चुनावी यात्रा कर रहीं हैं

Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत चुनावी प्रचार के दौरान मीडिया से भले ही दूरी बनाए रखती हैं, लेकिन आम मतदाताओं के साथ काफी घुलमिल कर बातें करती हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों प्रशंसा और उनसे आम जनता को हुए फायदों के बारे में भी जानकारी देती हैं। इसके साथ ही वह लोगों से उनकी स्थानीय भाषा बोल में बातचीत करती हैं। उनके सेल्फी रिक्वेस्ट को भी स्वीकार करती हैं। रनौत को बीजेपी ने मंडी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। यह पहली बार है जब बॉलीवुड की कोई हस्ती हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ रही है।

कंगना रनौत (Kanagana Ranaut) ने शुक्रवार को न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह औसतन एक दिन में 300 किलोमीटर की यात्रा कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि आक्रामक चुनावी अभियान का भी मुझ पर असर पड़ रहा है। मैं आज थोड़ा अस्वस्थ भी हूं...। अभिनेत्री से नेत्री बनीं कंगना ने कहा कि मैं इन दिनों कुछ भी खा ले रही हूं। यह अन्य करियर (बॉलीवुड) से बिल्कुल अलग है।

अमित शाह ने दी थी टिकट की जानकारी

कंगना ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मध्य प्रदेश से लड़ने की संभावना थी, लेकिन किसी कारणवश संभव नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि लेकिन इस बार जब मेरे चुनाव लड़ने के बारे में कई अफवाहें चल रही थीं तो मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के ऑफिस में फोन किया और मैंने उन्हें बताया कि तीन ऐसी अफवाहें हैं कि मैं चंडीगढ़, मथुरा या मंडी से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ रही हूं। इस पर अमित शाह ने मुझसे कहा कि आप लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। हम आपको बताएंगे कहां से...।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें