Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत चुनावी प्रचार के दौरान मीडिया से भले ही दूरी बनाए रखती हैं, लेकिन आम मतदाताओं के साथ काफी घुलमिल कर बातें करती हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों प्रशंसा और उनसे आम जनता को हुए फायदों के बारे में भी जानकारी देती हैं। इसके साथ ही वह लोगों से उनकी स्थानीय भाषा बोल में बातचीत करती हैं। उनके सेल्फी रिक्वेस्ट को भी स्वीकार करती हैं। रनौत को बीजेपी ने मंडी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। यह पहली बार है जब बॉलीवुड की कोई हस्ती हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ रही है।