Get App

लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक को मिलेगी बड़ी सौगात! केंद्र सरकार बेंगलुरु मेट्रो के दो फेज 3 कॉरिडोर को दे सकती है मंजूरी

नवंबर 2022 में, कर्नाटक सरकार ने नम्मा मेट्रो को कुल 44.6 किलोमीटर के दो चरण 3 कॉरिडोर को मंजूरी दे दी, जिसे मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कहा जाता है। इसमें जेपी नगर 4th फेज-केम्पापुरा सेक्शन ORR वेस्ट के साथ (32.1 Km) और दूसरी मगदी रोड के साथ होसाहल्ली-कडबागेरे लाइन (12.5 Km)। हालांकि, नवंबर 2022 के बाद से केंद्र सरकार से इसका मंजूरी मिलना अभी बाकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2024 पर 4:48 PM
लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक को मिलेगी बड़ी सौगात! केंद्र सरकार बेंगलुरु मेट्रो के दो फेज 3 कॉरिडोर को दे सकती है मंजूरी
केंद्र सरकार बेंगलुरु मेट्रो के दो फेज 3 कॉरिडोर को दे सकती है मंजूरी

केंद्र सरकार जल्द ही बेंगलुरु मेट्रो (Bengaluru Metro) के तीसरे फेज के दो कॉरिडोर को मंजूरी दे सकती है। एक साल से ज्यादा समय पहले ही कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) से इसे मंजूरी मिल गई थी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले इसकी मंजूरी मिल सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे IT हब में बीजेपी को चुनावी फायदा होगा। नवंबर 2022 में, कर्नाटक सरकार ने नम्मा मेट्रो को कुल 44.6 किलोमीटर के दो चरण 3 कॉरिडोर को मंजूरी दे दी, जिसे मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कहा जाता है।

इसमें जेपी नगर 4th फेज-केम्पापुरा सेक्शन ORR वेस्ट के साथ (32.1 Km) और दूसरी मगदी रोड के साथ होसाहल्ली-कडबागेरे लाइन (12.5 Km)। हालांकि, नवंबर 2022 के बाद से केंद्र सरकार से इसका मंजूरी मिलना अभी बाकी है।

BMRCL के सूत्रों ने Moneycontrol को बताया कि इन दोनों कॉरिडोर के लिए मंजूरी जल्द मिलने की उम्मीद है। BMRCL के एक अधिकारी ने कहा, "लोकसभा चुनावों के लिए चुनाव आदर्श आचार संहिता मार्च 2024 के पहले या दूसरे हफ्ते तक लागू होने की उम्मीद है। इसलिए, हम MCC के लागू होने से पहले मंजूरी की उम्मीद करते हैं।"

ORR (आउटर रिंग रोड) वेस्ट और मगदी रोड पर नेटवर्क विस्तार की मंजूरी से पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम में सुधार और बाहरी इलाकों में रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। हालांकि, कुछ परिवहन विशेषज्ञ बिना रुकावट मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्टेशन इंटिग्रेशन के लिए ORR वेस्ट कॉरिडोर को जेपी नगर 4th फेज से सेंट्रल सिल्क बोर्ड तक विस्तार करने की सलाह देते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें