केंद्र सरकार जल्द ही बेंगलुरु मेट्रो (Bengaluru Metro) के तीसरे फेज के दो कॉरिडोर को मंजूरी दे सकती है। एक साल से ज्यादा समय पहले ही कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) से इसे मंजूरी मिल गई थी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले इसकी मंजूरी मिल सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे IT हब में बीजेपी को चुनावी फायदा होगा। नवंबर 2022 में, कर्नाटक सरकार ने नम्मा मेट्रो को कुल 44.6 किलोमीटर के दो चरण 3 कॉरिडोर को मंजूरी दे दी, जिसे मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कहा जाता है।