Kerela Lok Sabha Elections 2024: Congress के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड से नामांकन दाखिल करने के बाद राजनीतिक पारा चढ़ गया है। राहुल अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत दमदार तरीके से करना चाहते थे। उन्होंने कलपेट्टा में एक रोड शो से इसकी शुरुआत की, जिसमें वायनाड के तहत आने वाली सात विधानसभा क्षेत्रों के हजारों यूडीएफ कार्यकर्ता शामिल हुए। केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। बताया जाता है कि राहुल के रोड शो में उनकी बहन प्रियंका गाधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। राहुल के नामांकन के साथ ही केरल की 20 लोकसभा सीटों के लिए व्यापक प्रचार शुरू हो गया है। इस बार एक तरह जहां राहुल दूसरी बार केरल की लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं वहीं BJP दक्षिण के इस राज्य में अपना खाता खोलने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।