लोकसभा चुनाव लड़ रहे लगभग 121 उम्मीदवारों ने खुद को अनपढ़ घोषित किया है और 359 ने कहा है कि उन्होंने 5वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की तरफ से शेयर की गई रिपोर्ट के विश्लेषण से यह जानकारी मिली। आंकड़ों से पता चलता है कि 647 उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा का स्तर 8वीं कक्षा तक बताया है। वहीं, 1,303 उम्मीदवारों ने खुद को 12वीं कक्षा पास घोषित किया है और 1,502 उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है। विश्लेषण के अनुसार, डॉक्टरेट वाले 198 उम्मीदवार हैं। एडीआर ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे 8,360 उम्मीदवारों में से 8,337 की शैक्षणिक योग्यता का विश्लेषण किया है।