Get App

Lok Sabha Chunav 2024: इस लोकसभा चुनाव में 121 उम्मीदवार ने खुद को बताया अनपढ़, कोई पांचवीं तो कोई 12वीं पास

Lok Sabha Election 2024: 1,303 उम्मीदवारों ने खुद को 12वीं कक्षा पास घोषित किया है और 1,502 उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है। विश्लेषण के अनुसार, डॉक्टरेट वाले 198 उम्मीदवार हैं। एडीआर ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे 8,360 उम्मीदवारों में से 8,337 की शैक्षणिक योग्यता का विश्लेषण किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2024 पर 9:35 PM
Lok Sabha Chunav 2024: इस लोकसभा चुनाव में 121 उम्मीदवार ने खुद को बताया अनपढ़, कोई पांचवीं तो कोई 12वीं पास
Lok Sabha Chunav 2024: इस लोकसभा चुनाव में 121 उम्मीदवार ने खुद को बताया अनपढ़

लोकसभा चुनाव लड़ रहे लगभग 121 उम्मीदवारों ने खुद को अनपढ़ घोषित किया है और 359 ने कहा है कि उन्होंने 5वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की तरफ से शेयर की गई रिपोर्ट के विश्लेषण से यह जानकारी मिली। आंकड़ों से पता चलता है कि 647 उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा का स्तर 8वीं कक्षा तक बताया है। वहीं, 1,303 उम्मीदवारों ने खुद को 12वीं कक्षा पास घोषित किया है और 1,502 उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है। विश्लेषण के अनुसार, डॉक्टरेट वाले 198 उम्मीदवार हैं। एडीआर ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे 8,360 उम्मीदवारों में से 8,337 की शैक्षणिक योग्यता का विश्लेषण किया है।

चुनाव के पहले चरण में, 639 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच बताई, जबकि 836 उम्मीदवार ग्रेजुएशन लेवल या उससे ज्याद पढ़े लिखे हैं। इसके अलावा 36 उम्मीदवारों ने खुद को सिर्फ पढ़ा लिखा घोषित किया, 26 ने अनपढ़ और चार ने अपनी शैक्षणिक योग्यता का खुलासा नहीं किया।

दूसरे चरण में कितने पढ़े लिखे उम्मीदवार?

दूसरे चरण के दौरान, 533 उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा का स्तर 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित किया, जबकि 574 उम्मीदवारों ने ग्रुजेएशन या हायर एजुकेश लेने की जानकारी दी। वहीं 37 उम्मीदवारों ने खुद को सिर्फ पढ़ा लिखा, आठ ने अनपढ़ और तीन ने अपनी शैक्षणिक योग्यता नहीं बताई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें