Get App

Offers for Voters: फ्री डोसा, बीयर, फूड-फ्लाइट पर डिस्काउंट, फ्री टैक्सी राइड...वोट करने वालों के लिए ऑफर ही ऑफर

Democracy Discount for Voters: लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रेस्टोरेंट और हॉस्पिटल्स ने छूट का सहारा लिया है। Air India Express, फर्स्ट टाइम वोटर्स को डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 19% डिस्काउंट दे रही है। BluSmart बेंगलुरु और दिल्ली में इलेक्शन डेट्स पर राइड्स पर ​छूट की पेशकश कर रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 26, 2024 पर 2:51 PM
Offers for Voters: फ्री डोसा, बीयर, फूड-फ्लाइट पर डिस्काउंट, फ्री टैक्सी राइड...वोट करने वालों के लिए ऑफर ही ऑफर
इनका फायदा लेने के लिए लोगों को अपनी अंगुली पर वोट करने के बाद लगने वाली स्याही का निशान दिखाना होगा।

Democracy Discount for Voters: देश में आम चुनाव चल रहे हैं। 26 अप्रैल को 13 राज्यों/प्रदेशों की 88 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं। लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके, इसके लिए कई कंपनियों, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल्स ने ऑफर्स/ डिस्काउंट की पेशकश की है। इन्हें डेमोक्रेसी डिस्काउंट कहा जाता है। सबसे पहले बात करते हैं बेंगलुरु की। बैंगलोर सेंट्रल, बैंगलोर नॉर्थ, बैंगलोर साउथ और बैंगलोर रूरल लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग हो रही है।

ऐसे में बेंगलुरु में 1 करोड़ से अधिक पात्र मतदाताओं को होटल, पब और टैक्सी एग्रीगेटर्स छूट, फ्री गिफ्ट और कॉम्प्लिमेंटरी राइड्स से लुभा रहे हैं। इनका फायदा लेने के लिए लोगों को अपनी अंगुली पर वोट करने के बाद लगने वाली स्याही का निशान दिखाना होगा। ऑफर्स के तहत नृपतुंगा रोड पर निसर्ग ग्रैंड होटल, वोटिंग के दिन मतदाताओं को कॉम्प्लिमेंटरी बटर डोसा, घी राइस और एक बे​वरेज ऑफर कर रहा है। बेलंदूर में रेस्टो-पब 'डेक ऑफ ब्रूज', वोट करने वाले वोटर्स को 27 और 28 अप्रैल को बीयर के एक फ्री मग और छूट की पेशकश कर रहा है। कदूबीसनहल्ली में भी डेक ऑफ ब्रूज ऐसी ही पेशकश कर रहा है।

खाने पर एक सप्ताह तक 20% की छूट

पब की एक अन्य चेन 'सोशल' मतदान को बढ़ावा देने वाले बिल डिस्ट्रीब्यूट करने का एक स्पेशल कैंपेन चला रही है। सोशल में आने वाले जो मेहमान मतदान के बाद इन बिलों को लौटाएंगे और अपनी स्याही लगी अंगुली दिखाएंगे, उन्हें अपने संबंधित शहरों में मतदान के दिन के बाद एक सप्ताह के लिए खाने पर 20% की छूट मिलेगी। Kamat Hosaruchi और Iyengar’s Oven Fresh जैसे फूड आउटलेट्स और बेकरी इलेक्शन डेट पर वोटर्स को 10 प्रतिशत छूट दे रही हैं। कैफे Udupi Ruchi फ्री मॉकटेल्स की पेशकश कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें