Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस की पूर्व नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर ली है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नेता रहीं राधिका खेड़ा ने कांग्रेस के एक सहयोगी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था और पद से इस्तीफा दे दिया था। 7 मई को उन्होंने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण की। राधिका खेड़ा ने 5 मई को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।