Get App

Lok Sabha Chunav: एग्जिट पोल क्या कभी गलत साबित हुए हैं? पांच बार फाइनल नतीजे एग्जिट पोल के अनुमान से अलग रहे हैं

लोकसभा चुनावों के आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को है। 1 जून को ही शाम को एग्जिट पोल आएंगे। इससे अंदाजा मिल जाएगा कि इस बार केंद्र में किसी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में लोगों की करीब नजरें एगजिट पोल के नतीजों पर लगी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2024 पर 11:05 AM
Lok Sabha Chunav: एग्जिट पोल क्या कभी गलत साबित हुए हैं? पांच बार फाइनल नतीजे एग्जिट पोल के अनुमान से अलग रहे हैं
2004 के लोकसभा चुनावों में एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई वाले एनडीए की जीत का अनुमान जताया गया था। लेकिन, फाइनल नतीजों ने पूरे देश को चौंका दिया था।

लोकसभा चुनावों के आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। ऐसे में सबकी निगाहें अब 1 जून की शाम आने वाले एग्जिट पोल के नतीजों पर लगी हैं। पिछले सालों में मतदाताओं का मूड बताने में एग्जिट पोल सफल रहे हैं। इससे चुनाव आयोग के ऐलान से पहले ही इलेक्शंस के फाइनल नतीजों का अंदाज मिल जाता है। सवाल है कि क्या एग्जिट पोल हर बार सही साबित हुए हैं? इस सवाल का जवाब है नहीं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण 2004 के लोकसभा चुनाव के नतीजे हैं। एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई वाले एनडीए की जीत का अनुमान जताया गया था। लेकिन, फाइनल नतीजों ने पूरे देश को चौंका दिया था।

2004 के लोकसभा चुनाव

2004 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में जीत से BJP का हौसला बुलंद था। तब 'इंडिया शाइनिंग' का नारा चारों और दिख रहा था। एग्जिट पोल में BJP की अगुवाई वाले NDA को 240-250 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था। लेकिन, जब फाइनल नतीजों का ऐलान हुआ तो स्थिति बिल्कुल अलग बन गई। तब लोगों ने एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर सवाल खड़े किए। कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व में यूपीए ने सरकार बनाई जिसके प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बने।

2015 के दिल्ली विधानसभा के चुनाव

दिल्ली के 2015 के विधानसभा चुनावों में AAP को काफी ज्यादा सीटें मिली थीं। कुल 70 में से 67 सीटें आप के खाते में गई थीं। एग्जिट पोल के नतीजों से आप के बहुतम में आने का अनुमान था। लेकिन, किसी एजेंसी ने अपने एग्जिट पोल में आप की ऐसी जीत के संकेत नहीं दिए थे। ज्यादातर एग्जिट पोल में आप को 50 से कुछ ज्यादा सीटें मिलती दिखाई गई थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें