Get App

Lok Sabha Polling Highlights: बंगाल-असम में बंपर वोटिंग, जानिए कितने फीसदी हुआ मतदान

Lok Sabha Polling Highlights: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गए। इस चरण में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हुई। पहले चरण में कुल 1625 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पश्चिम बंगाल, मणिपुर में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पूरे देश में शांति पूर्ण तरीके से मतदान हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2024 पर 7:04 PM
Lok Sabha Polling Highlights: बंगाल-असम में बंपर वोटिंग, जानिए कितने फीसदी हुआ मतदान
LOK SABHA POLLING HIGHLIGHTS: पहले चरण में 1.87 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं 18 लाख से ज्यादा मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है।

Lok Sabha Polling Highlights: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार अभियान 17 अप्रैल को थम गया था। आज पहले चरण के मतदान खत्म हो गए। पहले दौर के चुनाव में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हुई। इस चरण में 1625 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई। चुनाव आयोग ने 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया था। इन वोटिंग सेंटर्स पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। इनमें 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर शामिल हैं।

इस बार के लोकसभा चुनाव में 35.67 लाख लोग पहली बार मतदाता बने हैं। इसके साथ ही 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा वोटर हैं। पहले चरण के चुनाव में 8 केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

पहले चरण में ये दिग्गज चेहरे हैं शामिल

8 केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल भी इस बार चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण में नागपुर सीट से नितिन गडकरी, अरुणाचल पश्चिम से किरण रिजिजू, डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल, मुजफ्फरनगर से संजीव बलियान, अलवर से भूपेंद्र यादव, मेघवाल से अर्जुन राम, नीलगिरी से एल मुरुगन, उधमपुर से डॉ. जितेंद्र सिंह, पश्चिम त्रिपुरा से बिप्लब कुमार देब, और चेन्नई दक्षिण से तमिलिसाई सौंदरराजन शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें