Lok Sabha Polling Highlights: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार अभियान 17 अप्रैल को थम गया था। आज पहले चरण के मतदान खत्म हो गए। पहले दौर के चुनाव में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हुई। इस चरण में 1625 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई। चुनाव आयोग ने 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया था। इन वोटिंग सेंटर्स पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। इनमें 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर शामिल हैं।