Get App

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले जेपी नड्डा के घर BJP की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Lok Sabha Chunav Result 2024: एग्जिट पोल नतीजों ने लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शानदार जीत की भविष्यवाणी की है, जो 2019 के रिकॉर्ड से बेहतर है, जब भगवा पार्टी ने 352 सीटें जीती थीं। दो पोल ने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनावों में जीती गई 303 सीटों से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2024 पर 3:27 PM
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले जेपी नड्डा के घर BJP की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Lok Sabha Chunav Result 2024: मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के अन्य दिग्गज नेता मौजूद थे

Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की घोषणा से एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार (3 जून) को राजधानी दिल्ली में एक अहम बैठक की। बैठक में विनोद तावड़े, मनोहर लाल खट्टर, अश्विनी वैष्णव, तरुण चुघ, शिव प्रकाश, मनसुख मंडाविया और बीएल संतोष भी शामिल हुए। लोकसभा चुनाव 2024 के 4 जून को आने वाले रिजल्ट से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक हुई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विपक्ष से मुकाबले की रणनीति पर भी मंथन किया।

मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने बताया, "कल की मतगणना और चुनाव की समीक्षा की एक बैठक हुई। चुनाव में 7 चरणों में क्या वोटिंग रही उस पर चर्चा हुई...आने वाले कल जब मतगणना होगी तो पूरे देश और प्रदेश के मतगणना की रचना जो पार्टी की ओर से लगनी चाहिए जिस प्रकार सभी बूथ पर काउंटिंग एजेंट समय पर पहुंचे, कही पर कोई दिक्कत हो तो पार्टी के पदाधिकारी ध्यान दें। चुनाव की समीक्षा और काउंटिंग की तैयारी पर हमने आज चर्चा की..."

केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की यह बैठक एग्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बड़ी जीत की भविष्यवाणी और विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंन्स (I.N.D.I.A.) की कई दौर की बैठकों की पृष्ठभूमि में हुई है।

समझा जाता है कि इसके मद्देनजर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति का जायजा लिया और भावी रणनीति को लेकर चर्चा की। विपक्षी गठबंधन ने एग्जिट पोल के अनुमानों को सिरे से खारिज कर दिया है और दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता से बाहर होने वाली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें