Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की घोषणा से एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार (3 जून) को राजधानी दिल्ली में एक अहम बैठक की। बैठक में विनोद तावड़े, मनोहर लाल खट्टर, अश्विनी वैष्णव, तरुण चुघ, शिव प्रकाश, मनसुख मंडाविया और बीएल संतोष भी शामिल हुए। लोकसभा चुनाव 2024 के 4 जून को आने वाले रिजल्ट से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक हुई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विपक्ष से मुकाबले की रणनीति पर भी मंथन किया।