पिछले दो लोकसभा चुनावों में, हिंदी पट्टी वाले राज्य- मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, यूपी से लेकर बिहार तक में BJP को बड़ी ही शानदार जीत मिली, लेकिन 2024 के आम चुनाव में पार्टी विजय रथ यहां रुक गया। पार्टी को उत्तर प्रदेश की 29 समेत हिंदी बेल्ट वाले राज्यों में कुल 49 सीटें हार गईं। उसे राजस्थान में 10 सीटें और हरियाणा और बिहार में पांच-पांच सीटें गंवानी पड़ीं। केवल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ही हैं, जहां बीजेपी ने पिछले साल दो राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद 2019 में अपना प्रदर्शन बेहतर किया।