Get App

Lok Sabha Chunav Result: हिंदी हार्टलैंड के लोगों का दिल नहीं जीत पाई BJP! कहां रह गई कमी, क्यों खिसक गई जमीन?

Loksabha Chunav Result 2024: हिंदी बेल्ट वाले राज्य या दूसरे शब्दों में कहें, तो हिंदी हार्टलैंड सीटों पर 2014 से ही भारतीय जनता पार्टी और उसके NDA का अच्छा खासा दबदबा रहा है। इसी कड़ी में सबसे पहले एक नजर 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों पर। देश की कुल 543 लोकसभा सीट में से 225 हिंदी हार्टलैंड वाली हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Jun 11, 2024 पर 8:13 PM
Lok Sabha Chunav Result: हिंदी हार्टलैंड के लोगों का दिल नहीं जीत पाई BJP! कहां रह गई कमी, क्यों खिसक गई जमीन?
Lok Sabha Chunav Result 2024: हिंदी हार्टलैंड के लोगों का दिल नहीं जीत पाई BJP!

पिछले दो लोकसभा चुनावों में, हिंदी पट्टी वाले राज्य- मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, यूपी से लेकर बिहार तक में BJP को बड़ी ही शानदार जीत मिली, लेकिन 2024 के आम चुनाव में पार्टी विजय रथ यहां रुक गया। पार्टी को उत्तर प्रदेश की 29 समेत हिंदी बेल्ट वाले राज्यों में कुल 49 सीटें हार गईं। उसे राजस्थान में 10 सीटें और हरियाणा और बिहार में पांच-पांच सीटें गंवानी पड़ीं। केवल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ही हैं, जहां बीजेपी ने पिछले साल दो राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद 2019 में अपना प्रदर्शन बेहतर किया।

UP में सबसे बड़ा झटका

बीजेपी उत्तर प्रदेश में ज्यादा बड़ा झटका लगा। पार्टी की शुरुआती रिपोर्टों में, यूपी में कई मौजूदा सांसदों के खिलाफ उच्च सत्ता विरोधी लहर थी और उम्मीद थी कि बीजेपी कई बदलाव करेगी।

पार्टी ने कुछ बदलाव तो किए, लेकिन बड़े पैमाने पर उसने मौजूदा सांसदों पर ही भरोसा जताया, जो लगातार दो बार से जीत रहे थे। पीएम मोदी की गारंटी और जबरदस्त प्रचार अभियान के साथ, बीजेपी को विश्वास था कि वो मौजूदा उम्मीदवारों के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर पर काबू पा लेगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें