लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण की वोटिंग आज यानी 1 जून को हो रही है। पूरे चुनाव के दौरान मार्केट में उतारचढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, मई में मार्केट के प्रमुख सूचकांक अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। अब मार्केट इनवेस्टर्स और एक्सपर्ट्स की नजरें चुनावों के नतीजों पर है। इस बीच, स्टॉक मार्केट के दिग्गज इनवेस्टर्स ने मार्केट पर इलेक्शंस के नतीजों के असर के बारे में अपनी राय बताई है।