एक दशक पहले अमेठी पहुंची सिल्वर स्क्रीन की संस्कारी बहू अमेठी की फायर ब्रांड नेता बन गई हैं। 2014 की संस्कारी बहू स्मृति ईरानी, 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी की लोकप्रिय दीदी बन गई हैं। स्मृति ईरानी अमेठी में अवधि भाषा में चुनावी प्रचार कर रही हैं। स्मृति इस बार नाम नहीं, काम के दम पर वोट मांग रही हैं। 2019 के बाद वे विकास पर वोट मांग रही हैं और सिलसिलेवार ढंग से अपने कराए काम गिना रही हैं। 2014 लोकसभा चुनाव में अमेठी की सियासत में, जब स्मृति ईरानी मैदान में उतरीं, तो उनकी छवि एक टीवी सीरियल की संस्कारी बहू वाली थी। उस समय स्मृति ईरानी ने खुद को 'अमेठी की दीदी' कह कर परिचय दिया था, लेकिन एक दशक बाद 2024 में अमेठी की आक्रामक दीदी बनकर अवधि भाषा मे चुनाव प्रचार कर रही हैं।
